snake put in the throat शाहजहांपुर में युवक ने सांप को पकड़कर गले में डाला, फोटो खिंचवाए और वीडियो बनवाएं, डसने से मौत

In Shahjahanpur, a young man caught a snake and put it around his neck, took photos and made videos, it died due to bite

सर्प डंस के कुछ मिनट बाद ही मुकेश की हालत बिगड़ने लगी।

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां एक युवक को सांप से खिलवाड़ करना भारी पड़ गया। दरअसल एक कच्चे मकान में एक जहरीला सर्प निकला जिसे मोहल्ला ताजपुर निवासी मुकेश ने पकड़कर अपने snake put in the throat में डाल लिया, जिसने उसे डस लिया। सर्पदंश से अचेत होने पर परिजन इलाज कराने के बजाय उसकी झाड़-फूंक कराने लगे। इस दौरान उसने दम तोड़ दिया। गले में सांप डालकर घूमते युवक का वीडियो वायरल हो रहा है।

आसपास में घूमकर फोटो भी खिंचवाए। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि रामसागर के मकान में रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे सांप निकल आया, जिसे उनके पुत्र मुकेश ने पकड़ लिया। इस के बाद वह सांप को अपने गले में डालकर गांव के बच्चों और किशोरों को दिखाने लगा। आसपास में घूमकर फोटो भी खिंचवाए। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया।

झाड़-फूंक कराते रहे परिजन

सर्प डंस के कुछ मिनट बाद ही मुकेश की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सीएचसी लेकर जाने के बजाय देसी उपचार और झाड़-फूंक करने वाले के झाले पर लेकर गए, जहां सर्पदंश वाले स्थान पर जड़ी-बूटी का लेप लगाकर उन्हें लौटा दिया गया। घर में कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शाम छह बजे तक मुकेश के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया था।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad