आगरा। यूपी के आगरा जिले में शनिवार रात एक दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। बाह क्षेत्र के बासौनी के चुन्नीलाल पुरा गांव में शनिवार की रात पारिवारिक विवाद में टोकने पर दबंगों ने घर में घुसकर सगे भाइयों रामवीर (40) और देव सिंह (30) को चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार करके लहूलुहान कर दिया। हमले में देव सिंह की मौत हो गई, जबकि रामवीर को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बासौनी के चुन्नीलाल पुरा गांव में एक ही परिवार के रामलाल और हरी में झगड़ा हो रहा था। शीला देवी ने पुलिस को बताया कि गाली गलौज का शोर सुनकर अपने दरवाजे पर आए बेटे रामवीर और देव सिंह ने उन्हें गाली देने को लेकर टोका, जिससे बौखलाए परिवार के 4-5 लोगाें ने घर में घुस कर दोनों बेटों पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार किए।
जमीन पर गिर कर अचेत होने के बाद भी नहीं रुके। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर हमलावर मौके से भागे। पुलिस की मदद से दोनों बेटों को बाह सीएचसी पर लाई, जहां पर चिकित्सकों ने देव सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि रामवीर को चिंताजनक हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची बासौनी पुलिस मामले की जांच के साथ ही हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें….