मथुरा। यूपी के मथुरा में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश असद को एनकाउंटर में मार गिराया।पुलिस को सूचना मिली कि रविवार सुबह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। इसी दौरान हाईमारवे थाना क्षेत्र में उसकी और पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में असद को गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में डीआईजी शैलेश पांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने एक लाख इनामी बदमाशChhaimar Gang असद को एनकाउंटर में ढेर किया। असद के खिलाफ तीन दर्जन से ज्यादा लूट, डकैती और हत्या जैसी संगीन मामले दर्ज थे। वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर इलाके का रहने वाला था। वह छैमार गैंग का सरगना था, जिसने इलाके में काफी दहशत मचा रखी थी, उसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।
2003 में की थी पहली हत्या और लूट
असद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश असद के आपराधिक इतिहास की शुरुआत साल 2003 में जम्मू कश्मीर के कठुआ से हुई थी, जहां उसने डकैती और लूट जैसी घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद उसने फिर उत्तर प्रदेश के शामली में साल 2012 हत्या के साथ डकैती की थी, ऐसे उसके खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा मामले थे।
बदमाश असद एनकाउंटर में ढेर
पुलिस ने लगातार उसके धरपकड़ की कोशिश कर रही थी। हालांकि, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जा रहा था.पुलिस की कई टीमें बदमाश असद को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने असद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, पुलिस बदमाश असद के गिरोह के बाकी लोगों की धरपकड़ की कोशिश में लगी हुई है।
इसे भी पढ़ें….