Himani murder : सचिन ने बताई हत्या के बाद उसने उसके शव के साथ क्या किया

Himani murder: Sachin told what he did with her body after the murder

जब पुलिस ने​ हिमानी के दोस्त को गिरफ्तार किया तो रोज नए— नए खुलासे हो रहे है।

रोहतक। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आई कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की महत्वाकांक्षा राजनीति में नाम कमाना था। लेकिन चंद रुपयों के​ विवाद में उसके करीबी दोस्त ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। शुरू में लगा यह राजनीतिक विद्वेष से की गई हत्या हैं, लेकिन जब पुलिस ने उसके दोस्त को गिरफ्तार किया तो रोज नए- नए खुलासे हो रहे है।

Himani के कातिल सचिन को पुलिस ने रविवार रात दिल्ली के मुंडका से गिरफ्तार कर लिया। उसने बताया कि रुपये के विवाद को लेकर दोनों में कई दिनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में 28 फरवरी को उसका उससे दिन में झगड़ा हो गया। पहली बार वह गुस्सा शांत करने के बाहर निकल गया। इसके बाद जब दोबारा आया तो फिर झगड़ा होने लगा, इस बीच हिमानी ने उसे थप्पड़ मार दिया तो उसने गुस्से में पहले उसका चुनरी से हाथ बांधा फिर मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर मार दिया, इसके बाद शव को रजाई ढककर उसकी स्कूटी से अपनी दुकान पर गया साथ में वह हिमानी का लैपटॉप और उसके गहने भी ले गया तीन घंटे रुकने के बाद फिर लौटा इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शूटकेश में भरकर फेंक आया।

Himani murder: Sachin told what he did with her body after the murder
शव को ठिकाने लगाने के लिए शूटकेश में भरकर फेंक आया।

अंगुलिया तोड़कर निकाली अंगूठी

हिमानी की हत्या करने के बाद आरोपी सचिन ने उसकी अंगुलियों को तोड़कर अंगूठियां निकाली। इसके बाद गहने निजी फाइनेंस एजेंसी के पास गिरवी रख दिए। इसके बाद पुन: तीन घंटे बाद लौटकर सचिन ने हिमानी के शव को सूटकेश में भरा, इस दौरान इसके हाथ पैर को उसने तोड़कर किसी तरह शव को सूटकेश में ठूसा। सूटकेस में लाश को ठिकाने लगाने के लिए जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। सचिन हत्या के बाद हिमानी के शव को सूटकेस में ले जा रहा है। वह घर से पैदल ही ऑटो रिक्शा तक गया था।

हिमानी ने किया संघर्ष

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार Himani ने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया। उसने नाखून से सचिन के हाथ में खरोंचकर घाव ​बना दिया, सचिन के हाथ की चमड़ी उसकी नाखून मिले। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कृष्ण कुमार राव ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 28 फरवरी को विजय नगर स्थित हिमानी नरवाल के घर पर दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया।शाम करीब 5 बजे सचिन ने पहले हिमानी के चुनरी से हाथ बांधे और फिर मोबाइल चार्ज करने वाले तार से उसका गला घोंट दिया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा