पहले को छोड़ दूसरे के साथ गई तो घर में घुसकर गला रेता, बचाने आए दूसरे पति पर भी किया वार

When she left her first husband and went with the second one, he entered the house and slit her throat, also attacked the second husband who came to save her.

दूधिया ने बचाने का प्रयास किया तो उसकी गर्दन और हाथ पर चाकू से वार कर दिए।

पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में शुक्रवार को दिल द​हलाने वाली वारदात सामने आई, यहां एक महिला को उसके पूर्व पति ने घर में घुसकर गला रेतकर मार डाला, बचाने पहुंचे दूसरे पति और गांव के दूधिया पर भी चाकू से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। भागते समय सूचना पर पहुंची यूपी 112 की टीम ने आरो​पी को धरदबोचा। घटना की सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नौगवां पकड़िया में शुक्रवार सुबह पूजा देवी पत्नी मनीराम घर में बर्तन धो रही थी। पति कमरे में सो रहे थे। महिला की गोद में 20 दिन का बच्चा था। इस बीच उसका पूर्व पति हरदोई जनपद के पिहानी इलाके का रहने वाला उमाशंकर अपने साथी के साथ घर में घुस आया और मेनगेट को अंदर से बंद कर लिया। पहले महिला से कहासुनी होती रही। इसके बाद चाकू से वार कर दिया। चीख पुकार सुनकर पति जाग गया और बाहर निकलकर पत्नी को बचाने का प्रयास किया। हमलावरों ने उस पर भी चाकू से वार कर दिया। अचानक गांव का दूधिया प्रियांशु भी घर पहुंच गया। किसी तरह दंपती ने मेनगेट खोल दिया। दूधिया ने बचाने का प्रयास किया तो उसकी गर्दन और हाथ पर चाकू से वार कर दिए।

महिला की मौके पर मौत

महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौजूदा पति व दूधिया घायल हो गए। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी अविनाश पांडेय, एएसपी विक्रम दहिया, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी की। आनन-फानन में दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां घायल पति की हालत गंभीर है। उधर, भागते वक्त गिरकर मुख्य आरोपी उमाशंकर घायल हो गया और यूपी 112 पुलिस ने धर दबोचा। मृतका पूजा मूल रूप से शाहजहांपुर जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बेरी चौकी क्षेत्र की रहने वाली थी।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा