प्रेमिका की डीपी पर दूसरे युवक का फोटो देख हुआ आग बबूला, पहले गला दबाया फिर रेत दिया

Seeing another young man's photo on his girlfriend's DP, he became enraged, first strangled her and then bit her.

झगड़ा होने पर उसे जंगल में ले गया, पहले गला दबाकर मार डाला।

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले के औरास में 10 दिन से लापता इंटरमीडिएट की छात्रा की अपहरण के बाद हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार छात्रा की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी। आरोपी छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर दूसरे युवक की डीपी देख आगबबूला हो गया था। हैदराबाद से आकर उसने 10 फरवरी को गांव से सात किमी दूर जंगल में मिलने के लिए छात्रा को बुलाया। जहां झगड़ा होने पर उसे जंगल में ले गया, पहले गला दबाकर मार डाला, इसके बाद चाकू से रेतकर भाग गया था।

पुलिस ने गुरुवार रात उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबरोई गांव निवासी होमगार्ड ह्रदयनारायण गौतम की बेटी उपासना (19) की 10 दिन पहले अपहरण के बाद ताल्ही गांव के जंगल में हत्या कर दी गई थी। गुरुवार को जंगल में स्कूल बैग, यूनिफार्म के साथ आईकार्ड, किताबें और बाल पड़े मिले थे। बायां हाथ लहरू गांव निवासी कमलेश के खेत में मिला था।

भागते समय लगा पुलिस के हाथ

एसपी और सीओ ने घटनास्थल पर जांच करने के बाद मृतका और उसके घर के मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई तो हकीकत सामने आ गई। हत्या का खुलासा होता देख हत्यारोपी तौहीद निवासी गोड़वा सामद गांव ने भागने का प्रयास किया। सीओ ने अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पुलिस टीम रात से ही वाहनों की चेकिंग कर रही थी। रात करीब 1:28 बजे लहरू-ताल्ही गांव जाने वाले चौराहे पर बाइक सवार आरोपी, पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर पुलिस पर तमंचे से फायर किया। जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी के बाएं पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद पूछताछ में उसने उपासना की हत्या की घटना कबूली।

पहले गला दबाया फिर चाकू से रेता

तीन फरवरी को चंडीगढ़ से गांव आया, लेकिन वह नहीं मिली। 10 फरवरी को स्कूल जाने की बात पता चली तो उसे ताल्ही गांव के जंगल के पास मिलने के लिए बुलाया। सुबह करीब 10 बजे वहां आने पर उसने डीपी में लगे युवक का नाम प्रदीप और उससे प्यार करने की बात बताई। इस पर झगड़ा हुआ। उसे जंगल में ले गया। इसके बाद गला दबाया और फिर चाकू से रेतकर हत्या कर दी। शव, साइकिल व अन्य सामान वहीं छोड़कर भाग गया। मुठभेड़ में गिरफ्तार हत्यारोपी को अब जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि जिस दूसरे युवक का नाम सामने आया है, वह चंडीगढ़ में रहकर काम करता है। घटना वाले दिन से लेकर अब तक की उसकी लोकेशन वहीं की दिख रही है, फिलहाल उसे बुलाया गया है।

शव को जानवरों ने नोचा

लापता छात्रा का जंगल में बैग, यूनिफार्म व एक हाथ मिलने के बाद आशंका जताई जा रही थी कि किसी धारदार हथियार से शव के कई टुकड़े करके अलग-अलग फेंका गया है। हालांकि पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सीओ अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जहां छात्रा की हत्या की गई, वह बबूल का जंगल काफी घना है। शव को जंगली जानवरों ने नोचा है, इससे अंग अलग-अलग मिले हैं।

इसे भी पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा