Jaunpur news। यूपी के जौनपुर जिले में गुरुवार तड़के भयानक हादसा हो गया, सूर्य की किरण निकलने से पहले सड़क हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 33 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 731 के सरोखनपुर अंडर पास पर यह हादसा हुआ। दो वाहनों की भिड़ंत में टाटा सूमो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उसी घटना के समय एक बस ट्रेलर से भीड़ गई। इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बस में सवार सभी लोग दिल्ली के बताए जा रहे हैं, जो चित्रकूट से प्रयागराज होकर वाराणसी दर्शन के बाद अयोध्या जा रहे थे। वहीं सूमो सवार सभी झारखंड के हैं, जो वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें…