Bank of Baroda में 4000 पदों पर निकली वैकेंसी, स्नातक छात्र जल्द करें अप्लाई

Vacancy for 4000 posts in Bank of Baroda, graduate students should apply soon

बैंक ने अपरेंटिस के कुल 4000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।

नई​दिल्ली। बैंक में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं, जल्द ही बैंक ऑफ बड़ौदा में 4000 पदों पर भर्तियां होनी है। कैंडिडेट 11 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा। स्नातक कर चुके छात्रों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपरेंटिस पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं, आवेदन की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 11 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, बैंक ने अपरेंटिस के कुल 4000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।

अपरेटिंस के ये पद देश के विभिन्न राज्यों में भरे जाएंगे, चयन कैंडिडेट को हर माह 15,000 से 20,000 रुपये के बीच स्टाइपेंड मिलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा में अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही कैंडिडेट को स्थानीष भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। वहीं आवेदक की उम्र 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है।

जनरल के लिए आठ सौ फीस

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 800 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा, वहीं एससी व एसटी श्रेणी के लिए 600 और दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन फीस 400 रुपये निर्धारित की गई है, सभी श्रेणी के आवेदको को जीएसटी शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

ऐसे करें अप्लाई

  •  Bank of Baroda की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें।
  • अब Current Opportunities टैब पर क्लिक करें।
  • अपरेंटिस अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें।
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

ऐसे होगा सिलेक्शन

अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा, भाषा टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा, एग्जाम में सामान्य और वित्तीय जागरूकता, हिंदी / अंग्रेजी मात्रात्मक और तर्क योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान और सामान्य अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बैंक की ओर से जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा