Yogi Adityanath ने आस्था को दिए पंख, सांस्कृतिक विकास में भी यूपी सरकार अव्वल

Yogi gave wings to faith, UP government also tops in cultural development

महाशिवरात्रि तक साठ करोड़ जन समागम का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

  • पूर्व की अपेक्षा महाकुंभ में दस गुना बढ़ गए श्रद्धालु
  • महाशिवरात्रि तक साठ करोड़ जन समागम का बनेगा विश्व रिकॉर्ड
नवेद शिकोह, लखनऊ: आस्था प्रधान देश के नागरिकों के मन-मस्तिष्क में धर्म अध्यात्म का विशेष स्थान है। सुविधाएं, माहौल,सुरक्षा और सहयोग आस्था को पंख देता है, इसका रुझान, विशालता, फैलाव और शीर्षस्थ स्तर दिखाई देता है। सनातन धर्म भारत का सांस्कृतिक सौंदर्य है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में मौजूदा दशक सिर्फ आर्थिक और भौतिक विकास के लिए ही नहीं धार्मिक आस्था के विकास के लिए भी उपयोगी रहा है। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ इस तर्क की बानगी है।‌
स्वतंत्र भारत के इतिहास में पूर्व के किसी भी महाकुंभ में इतने श्रद्धालु / स्नानार्थियों की संख्या का आंकड़ा सामने नहीं आया, जितना Yogi Adityanath सरकार की सुरक्षा,सुविधाओं और दिव्यता -भव्यता ने यहां आस्था का सागर उकेर दिया। पिछले आकड़े देखिए तो महाकुंभ जो खो जाने, गुम हो जाने और दुर्घटनाओं का पर्याय था, इस महाकुंभ में सूचना, सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन ने करीब दस गुना श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ा दी है। अतीत के महाकुंभ आयोजनों में हुए हादसों पर गौर कीजिए और इस बार के महाकुंभ में बढ़ती रिकार्ड तोड़ विशाल भीड़ को देखिए इस बार दुर्घटनाएं कम हुई हैं।

विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी

प्रयागराज के इस आध्यात्मिक-सांस्कृतिक महाआयोजन में बावन करोड़ श्रद्धालु सम्मिलित हो चुके हैं। महाशिवरात्रि के विशेष स्नान तक साठ करोड़ तक की संख्या का बड़ा विश्व रिकॉर्ड बनने की संभावना है। जबकि माना जा रहा था कि बेहतर व्यवस्थाओं, सुरक्षातंत्र और प्रचार के होते सर्वाधिक चालीस से पैंतालीस करोड़ तक श्रद्धालु आएंगे। किंतु आस्था का कारवां इस संभावना से भी बहुत आगे निकल गया। देश-दुनिया के इस सांस्कृतिक अनुष्ठान ने ना सिर्फ आस्था के विकास को प्रदर्शित किया बल्कि आर्थिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक ,सनातन एकजुटता और पर्यटन के विकास को भी सातवें आसमान पर पंहुचा दिया। इसी के साथ धार्मिक तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं और विदेशी पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ गई। प्रयागराज के अतिरिक्त महाकुंभ आयोजन के बीच ही काशी-मथुरा, वृन्दावन और अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं।

आस्था को सम्मान से बदलाव

राजनीतिक पंडितों की माने तो देश की जनता विकास को सर्वोपरि मानती है, साथ ही आस्था को सम्मान, सुविधाएं और बेहतर सुरक्षा देने वाली सरकारों पर जनता का विश्वास बढ़ जाता है। अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद काशी, मथुरा, वृन्दावन इत्यादि में धार्मिक तीर्थ स्थलों के विकास और फिर योगी सरकार द्वारा ऐतिहासिक महाकुंभ के महाआयोजन से देश की जनता में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिसका प्रमाण विभिन्न हालिया चुनावी नतीजों में दिखा हैं। अयोध्या के मिल्कीपुर सहित यूपी की नौ सीटों पर भाजपा की जीत से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा को मिली जीत का श्रेय योगी सरकार के विकास और सनातन आस्था के विकास में योगदान को जाता है। इन बड़ी उपलब्धियों में योगी सरकार के सूचना और सुरक्षा मॉडल को बड़ा श्रेय जाता है।

इसे भी पढ़ें….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा