Stampede at the station : मृतकों की संख्या हुई 18, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे का एलान

Stampede in New Delhi: Death toll reaches 18, President and Prime Minister expressed grief, announced compensation

मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये और गंभीर घायलों को ढाई लाख मिलेगा।

नई दिल्ली। कुंभ जाने के लिए जुटी भीड़ की वजह से Stampede at the station पर मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18हो गई। वहीं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर उपराष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। रेलवे ने उच्चस्ररीय जांच के निर्देश दिए है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया। दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी, दिल्ली के उपराज्यपाल, कार्यवाहक सीएम आतिशी समेत कई लोगों ने शोक जताया है।

सरकार ने किया मुआवजे का एलान

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के बाद मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे का एलान कर दिया गया है। रेलवे की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है। मृतकों के परिजनों को दस लाख रुपये और गंभीर घायलों को ढाई लाख और कम घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

राष्ट्रपति ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।डीसीपी रेलवे केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि हमें भीड़ की उम्मीद नहीं थी, लेकिन यह सब कुछ ही समय में हो गया और इसलिए यह स्थिति पैदा हुई। तथ्य-खोज रेलवे द्वारा की जाएगी। पूछताछ के बाद हमें घटना के पीछे का कारण पता चलेगा।

Stampede in New Delhi: Death toll reaches 18, President and Prime Minister expressed grief, announced compensation
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं।

सभी घायल खतरे से बाहर

लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार का कहना है कि अभी अस्पताल में 12 लोगों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। वही एक अन्य डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में आए 15 शवों के पोस्टमार्टम रविवार को होंगे। उन्हें पुलिस के तरफ से बताया गया है कि 9 शव के पोस्टमार्टम लोकनायक में होने हैं और 6 शव के पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में होंगे।

रेल मंत्री ने कहा- घटना दुर्भाग्यपूर्ण

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से बहुत दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली घटना। भगदड़ में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना।

गृहमंत्री शाह ने जताई संवेदना, घायलों को हर संभव मदद का आश्वासन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी और अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की और सभी को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए। मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को हर संभव इलाज दिया जा रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

इसे भी पढ़े…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा