पत्नी को ससुराल छोड़कर बाहर वाली को घर बुलाया और प्रेम करते हुए उसने ले ली जान

Girlfriend murdered

जब भी कोई रिश्तों की मर्यादा को तोड़त है तब— तब ऐसी जघन्य वारदातें सामने आती है।

बरेली। यूपी के बरेली ​जिले के भोजीपुरा में हुई कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के अनुसार यह हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई थी। पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमिका ने बताया कि वह इकबाल उसकी बातचीत को रिकार्ड कर लिया था। वह लगातार उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करता था। इससे तंग आकर उसने संबंध बनाते हुए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। दरअसल जब भी कोई रिश्तों की मर्यादा को तोड़त है तब— तब ऐसी जघन्य वारदातें सामने आती है।

बता दें कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद का शव 30 जनवरी को सुबह 6 बजे अपने ही मकान के मुख्य दरवाजे की सीढ़ियों पर मिला था। पुलिस इसे हादसा मान रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु गला दबाने से सांस अवरुद्ध होने की वजह सामने आई। शरीर में चोटों के छह निशान भी पाए गए थे। मृतक की पत्नी शहनाज की ओर से शनिवार को गांव की रहने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उस दंपती को रविवार 2 बजे पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। महिला ने हत्या की घटना के जुर्म को कबूल कर लिया। एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि इकबाल अहमद महिला से साड़ी, सूटों की कढ़ाई करवाता था। इसी दौरान महिला से इकबाल के प्रेम संबंध हो गए थे।

पत्नी को ससुराल छोड़कर लौट आया

29 जनवरी को इकबाल अहमद ससुराल में ससुर की बरसी के कार्यक्रम में पत्नी शहनाज को लेकर गए थे। इकबाल अहमद पत्नी को मायके में छोड़कर घर वापस आ गए थे। महिला ने इकबाल को कॉल करके उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद इकबाल ने महिला को दो नशे की गोलियां दीं और कहा अपने पति को दे देना। महिला ने 29 जनवरी की शाम आठ बजे चाय बनाई, जिसमें नशे की गोलियां डाल दीं थीं। अपनी और बच्चों की चाय में गोलियां नहीं डाली थीं। पति मोबाइल फोन देखते-देखते सो गए। तभी उसने इकबाल को रात्रि में 11.40 बजे मोबाइल काल की तभी इकबाल अहमद ने कहा घर आ जाओ घर पर कोई नहीं है।

जबरदस्ती बनाता था संबंध

जब वह इकबाल के घर गई तो इकबाल खिड़की के घर से निकल आया और बाहर चबूतरे पर खड़ा मिला। उसने संबंध बनाने की बात कही तभी उसने बातें करते-करते इकबाल के दोनों हाथों को पैरों से दबाया एक हाथ मुंह और एक हाथ से गला घोंटा कर मार डाला और शव दरवाजे की सीढ़ियों पर फेंक चली गई। उसने इस घटना को अपने पति से भी नहीं बताया था। महिला ने पुलिस को बताया कि कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर उसकी मर्जी के बगैर संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। उसे डर था कि पति को यह सब पता चल गया तो घर में रहने नहीं देंगे। इसी डर की वजह से हत्या कर दी। वह इकबाल अहमद से तंग आ गई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक