हरियाणा में बरातियों से भरी गाड़ी नहर में गिरी, 12 लोग बहे, एक ने बचाई जान

12 wedding processions

नहर में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।

फतेहाबाद।हरियाणा के फतेहाबाद में शुक्रवार रात धुंध की वजह से गांव सरदारेवाला के पास अनियंत्रित क्रूजर गाड़ी नहर में गिर गई। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। इनमें से एक मौके पर ही कूद गया और बाकी लोग बह गए। घटना की सूचना मिलते ही रतिया क्षेत्र की पुलिस और आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। नहर में बहे लोगों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार रतिया क्षेत्र के गांव महमडा से पंजाब के गांव जलालाबाद में विवाह समारोह में क्रूजर गाड़ी में सवार होकर एक ही परिवार के करीब 13 लोग विवाह कार्यक्रम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात्रि को भारी धुंध के चलते सरदारेवाला के पास क्रूजर गाड़ी सहित भाखड़ा नहर में गिर गए। एक व्यक्ति छिंदा सिंह गाड़ी के गिरने के बाद बाहर निकल आया और उसने वहां पर शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोग एकजुट हो गए व पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद राजवीर सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भाखड़ा नहर में गिरे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।

12 वर्षीय लड़के को बाहर निकाला

इसी दौरान भाखड़ा नहर में गाड़ी में सवार एक 12 वर्षीय लड़के को पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बाहर निकाला। उसे डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के लिए भेज गया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस बल, डॉक्टरों की टीम , ग्रामीण व प्रशासनिक अमला मौजूद था जो भाखड़ा नहर में गिरे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास में लगा हुआ था।
गाड़ी में 13 लोग सवार थे। शाम को विवाह कार्यक्रम खत्म होने के बाद अंग्रेज सिंह का परिवार भारी धुंध के बीच जलालाबाद से घर वापस महमडा आ रहा था कि पंजाब के बॉर्डर के साथ लगते हरियाणा क्षेत्र के गांव सरदारेवाला मैं भाखड़ा नहर के पास जैसे ही क्रूजर गाड़ी पहुंची तो गाड़ी चालक को धुन्ध के चलते रास्ता दिखाई नही दिया और सवारियों से भरी गाड़ी भाखड़ा नहर में जा गिरी।
पुलिस को सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी राजवीर सिंह मौके पर पहुंचे। सदर थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि भाखड़ा नहर में क्रूजर गाड़ी के गिरने की सूचना मिली है जिसमें करीब 13 लोग गिरे हुए बताए गए थे। इनमें से एक व्यक्ति और 12 साल का लड़काक्रेन की सहायता से क्रूजर गाड़ी को बाहर निकल गया है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक