प्रभास ​पुलिस वाला बनकर इंटरनेशल ड्रग माफिया से भिड़ेंगे, इतने बजट में बनेगी फिल्म

Prabhas will fight the international drug mafia by playing the role of a policeman, the film will be made in this budget.

फिर संदीप रेड्डी वांगी की Spirit पर काम शुरू करेंगे

मनोरंजन डेस्क। दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता प्रभास बाहुबली से पूरी दुनिया में दमदार एक्टर के रूप में बन गई है। इस समय उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, इस समय हर किसी को उनकी अगली फिल्म ‘द राज साब’ की रिलीज डेट का इंतजार है, इसके अलावा कई और फिल्मों पर भी जल्द काम शुरू करने वाले हैं. संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, उससे पहले ही फिल्म की कहानी को लेकर तगड़ा अपडेट आ गया है।

कल्कि 2898 एडी

प्रभास के खाते में इस समय वह ‘कल्कि 2898एडी’ के बाद द राजा साब में नजर आने वाले है वह फिल्म पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, पर ऐसा कहा जा रहा है कि मेकर्स रिलीज डेट बदल रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उसी दिन सनी देओल की ‘जाट’ आ रही है. वहीं प्रभास ‘स्पिरिट’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘फौजी’, ‘सलार 2’ समेत कुछ और फिल्मों में दिखेंगे. इस वक्त फौजी पर काम कर रहे हैं. फिर संदीप रेड्डी वांगी की Spirit पर काम शुरू करेंगे, जिसका बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है।

ड्रग माफिया से भिड़ेंगे

‘स्पिरिट’ में प्रभास पुलिसवाले का किरदार निभाने वाले हैं, काफी पहले ही इस बात का खुलासा हो गया था, लेकिन वो पुलिस वाला बनकर किससे भिड़ने वाले हैं, अब पता लग गया है, है कि वह इंटरनेशनल ड्रग माफिया से लोहा लेते नजर आएंगे। संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास को धांसू अवतार में लाने की प्लानिंग कर ली है, फिल्म में वो पुलिसवाले बनने वाले हैं. इसी बीच पता लगा कि उनका नेगेटिव शेड किरदार होगा, पूरी कहानी इंटरनेशनल ड्रग माफिया के इर्द गिर्द घूमेगी, जहां प्रभास फिल्म में ड्रग माफिया से भिड़ते नजर आएंगे।

सूत्रों के अनुसार संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए लोकेशन फाइनल कर ली है, पहला शेड्यूल Jakarta में शूट किया जाएगा, लेकिन यह शुरू कब से होगा, फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. बीते दिनों ऐसी अफवाहें भी उड़ी थी कि मेगा प्रिंस वरुण तेज को स्पिरिट ऑफर हुई है और वो विलेन बनने वाले हैं, हालांकि एक्टर ने बाद में इस खबर को गलत बताया था. प्रभास के सामने विलेन का रोल कौन कर रहा है, कई नाम सामने आए हैं, पर कुछ भी कंफर्म नहीं है।

एनीमल से किया ​था कमाल

संदीप रेड्डी वांगा की पिछली फिल्म रणबीर कपूर के साथ थी, Animal को दुनियाभर से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था, कबीर सिंह और एनिमल के बाद लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं, तो वो भी इसका पूरा-पूरा ध्यान रख रहे हैं, दरअसल एनिमल ने 900 करोड़ से ज्यादा पैसे कमाए थे।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic