इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया ने बालिका शिक्षा, लैंगिक समानता और अधिकारों पर की चर्चा

Initiative Foundation India

 लखनऊ। इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ के भपटामऊ बुद्धेस्वर, मुबारकपुर सहित संस्था के संचालित सभी सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  यह दिन विशेष रूप से बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा, उनके शिक्षा के अवसरों का विस्तार और उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से समर्पित है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बालिका शिक्षा, लैंगिक समानता, और बालिका अधिकारो पर चर्चा हुई ।

बुद्धेस्वर में आयोजित कार्यक्रम में इनिशिएटिव फाउंडेशन की सदस्य पूजा ने अपने संबोधन में “बालिका शिक्षा और समाज में उसकी भूमिका” पर जोर दिया। उन्होंने बालिका शिक्षा के महत्व और इसके समाज पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों को रेखांकित किया, साथ ही समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में शामिल थाना पारा की महिला इन्स्पेक्टर प्रतिभा सिंह और मिथिलेश सिंह ने कानूनी जानकारी देते हुए लैंगिक समानता और बालिका अधिकार विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने समाज में लैंगिक असमानताओं के खिलाफ संघर्ष और बालिकाओं को समान अवसर देने की बात की।सामाजिक कार्यकर्ता नवीन शुक्ला ने अपने संबोधन में “बालिका सशक्तिकरण: आज और कल” पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बालिकाओं के सशक्तिकरण के द्वारा समाज में आए बदलावों पर जोर दिया और बच्चों के समग्र विकास में परिवार की भूमिका की महत्वपूर्णता को बताया। आज कार्यक्रम के अंत में सभी सेंटरों पर जागरुकता रैली निकाल लड़कियों की आवाज बुलंद किया गया,जिसमें संध्या मिश्रा, सुदेवी, मंदाकिनी, आयुसी, गायत्री, पूनम, कल्पना, सहित ढेरों लोग शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold