सपा विधायक रमाकांत और उनके 15 साथी अंतरराज्यीय गैंग में सूचीबद्ध, नकली शराब बनाने का मामला

#Ramakant Yadav

रमाकांत यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव के निवासी हैं।

आजमगढ़। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो लखनऊ ने गुरुवार को सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को हत्या और अपमिश्रित देसी शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में सूचीबद्ध किया है। रमाकांत यादव दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव के निवासी हैं। रमाकांत यादव ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित शराब बनाकर लाइसेंसी देसी शराब की दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध किया गया है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गैंग को आईएस (अंतरराज्यीय गैंग) स्तर पर सूचीबद्ध किया गया है।

गैंग में यह शामिल

गैंग में जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के परतहिया गांव निवासी रंगेश यादव, दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव निवासी सूर्यभान, चकगंज अली निवासी पुनित कुमार यादव, पंकज यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव निवासी रामभोज, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उतपुर गांव निवासी अशोक यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी मोहम्मद फहीम, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, नसीम नेता उर्फ नसीम, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी सहबाज, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सीके. काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी जो वर्तमान में खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina