लखनऊ। राजधानी लखनऊ के आशियाना में सीआरपीएएफ 93 बटालियन में तैनात सिपाही ने खुद को अपनी राइफल से गोली मारकर ली। जिसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। सिपाही उपेंद्र कुमार सिंह (36) बिहार के छपरा जिले का निवासी है। उसने सुबह ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली। आत्महत्या किन कारणों से की है। मामले की जांच की जा रही है।
बिहार का रहने वाला था उपेंद्र
गुरुवार सुबह 8:45 पर उपेंद्र ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी सर्विस राइफ से गले में सटाकर खुद को गोली मार ली। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर दंग रह गए।घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिनके द्वारा सिपाही को इलाज के लिए लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत बिगड़ती देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अधिकारियों द्वारा घटना की सूचना घरवालों को दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें…