शाहजहांपुर। यूपी शाहजहांपुर में मंगलवार को बेटी को प्रेमी से बात करते देख नाराज पिता ने उसकी कृपाल मारकर हत्या कर दी, और मौके से भाग निकला। इसके बाद तीन घंटे तक परिजनों ने इस बात का दबाए रखा। फिर पुलिस को सूचना दी गई, इसके भाई भाई ने पिता के खिलाफ हत्या की तहरीर दी। पुलिस जांच में जुटी है।
यह मामला शाहजहांपुर के परौर थाना इलाके के गांव गढ़ी की घटना है। परौर थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी निवासी भूपेंद्र सिंह पहले दिल्ली में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। वहां उसकी बेटी (16) के एक युवक से प्रेम संबंध हो गए। दोनों में नजदीकियां बढ़ते देख कुछ समय पहले भूपेंद्र परिवार समेत गांव लौट आया। किशोरी की युवक से अब भी बातचीत होती थी। इसे लेकर भूपेंद्र विरोध करता था, उसे ऐसा करने से रोकता था, इसके बाद भी वह नहीं मानती थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसने बेटी को फोन पर बात करने से टोका तो उसने भी पलटकर जवाब दे दिया। इससे आवेश में आए भूपेंद्र सिंह ने बेटी के गले पर कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसपी देहात मनोज अवस्थी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की गई है। आरोपी के भाई हरवीर सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
तीन घंटे के बाद दी सूचना
बेटी की हत्या के बाद आरोपीभाग गया। दिन में साढ़े 11 बजे घटना होने के बाद ढाई बजे आरोपी के भाई हरवीर सिंह ने गांव के प्रधान को सूचना दी। उसके बाद पुलिस गांव पहुंची। इस बीच परिवार के सदस्य घटना को छिपाए रहे। पुलिस ने मां दीपा से पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना के समय वह खेत पर गई थी।घटना के बाद सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने मौके का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस यूनिट समेत तीन टीमों को लगाया है।
बेटी की जिद से उजड़ गया परिवार
बेटी की मौत के बाद तो मां दीपा का परिवार ही उजड़ गया। बेटी की जिद के चलते उसकी हत्या कर दी गई। वहीं पति को जेल जाना पड़ेगा। दोपहर में अपनी बेटी का शव देखकर वह बिलख कर रो पड़ी। उसकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। बेटे और दूसरी बेटी को गले लगाकर खूब रोई। भूपेंद्र ने कुछ वर्ष पहले सिख धर्म स्वीकार कर लिया था। इससे उसके परिवार के अन्य सदस्य भी नाराज रहते थे।बेटी के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोते हुए दीपा ने बताया कि सुबह बेटी ने सभी के साथ बैठकर चाय पी थी। फिर खाना भी खाया। कुछ देर के लिए मां घर से बाहर निकली थी। तभी उसकी हत्या कर दी गई।