इंदौर। हाई प्रोफाइल पार्टी में युवाओं का मनोरंजन करने के साथ ही नशा का डोज देने वाली महिला डांसर को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह जेल प्रहरी के साथ मिलकर अपने कारनामों को अंजाम देती थी। नशीला पदार्थों की सप्लाई वह पब, होटल, रेस्टोरेंट और हाईप्रोफाइल पार्टियों में डांस करने के बहाने पहुंचकर करती थी। पुलिस ने 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 1-.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। एक कार भी जब्त हुई है, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है। एडिशनल डीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपित दीपक यावद निवासी मॉडल विलेज कालोनी और 20 वर्षीय श्रुति निषाद निवासी भगतसिंह नगर (बाणगंगा) है।
ब्राउन शुगर और एमडी ड्रग्स बरामद
पुलिस ने दोनों को शुक्रवार रात एमआर-04 डिलीवरी के लिए पहुंचे थे। पुलिस द्वारा घेराबंदी करने पर कार लेकर भागे लेकिन जवानों ने एक इंजीनियरिंग कंपनी के समीप रोक लिया। तलाशी में 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर और 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। आरोपितों नेबताया खुद ही नशा करते है। सख्ती से पूछने पर सप्लाई करना स्वीकारा और बताया कि सस्ते दामों पर राजस्थान के ड्रग्स माफिया से एमडी खरीदी कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपित दीपक की कार और आईडी कार्ड जब्त किए हैं। पैडलर और सप्लाई करने वालों की तलाश की जा रही है।
कैदी और अपराधियों के जरिए सप्लाई का शक
एडीसीपी के मुताबिक दीपक आलीराजपुर में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। 12वीं तक पढ़े दीपक की पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति हुई थी। वह देवास और इंदौर की सेंट्रल जेल में भी पदस्थ रहा है। फिलहाल आरोपित गैर हाजिर चल रहा है।उसके विरुद्ध दहेज प्रताड़ना, पारिवारिक हिंसा का प्रकरण भी दर्ज हो चुका है।
पुलिस को शक है दीपक देवास, इंदौर की जेलों में बंद अपराधियों के माध्यम से ड्रग्स की सप्लाई करता था। श्रुति निषाद के खिलाफ मारपीट, अवैध हथियार के प्रकरण दर्ज है। उसने पूछताछ में कि वह हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। डांस परफोर्म करने जाती थी। पबों और होटलों में भी जाती थी। उसमें एमडी ड्रग्स की सप्लाई करती थी।पुलिस के मुताबिक श्रुति शहर में लेडी डॉन के नाम से बदनाम है। दीपक यादव बाणगंगा में रहने वाली मौसी के घर आता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती हुई। दोनों ड्रग्स का नशा करने लगे। धीरे-धीरे जोड़ी बनाकर सप्लाई शुरू कर दी।