जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए हैं। इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हुआ है। मुठभेड़ के बाद तलाशी में मौके से एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर शनिवार शाम 6 बजे से मुठभेड़ चल रही है। डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम बलिदान हुए हैं। ऑपरेशन में चार जिलों की डीआरजी और एसटीएफ शामिल हैं।
नक्सलियों के खिलाफ आखिरी लड़ाई
सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों के खिलाफ जंग छेड़े हुए है। एक के बाद एक नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षाबल घुसकर उनका खात्मा कर रहे है। सरकार की माने तो नक्सलियों के खिलाफ के उनकी लड़ाई आखिरी दौड़ में चल रही है। सरकार नक्सलियों को पहले सरेंडर करके मुख्य धारा में लौटने के लिए कहते है, जब वह सरेंडर नहीं करते है तो उन मार गिराया जाता है।
इसे भी पढ़ें…