लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, यहां एक युवक ने पत्नी के मायके जाने से इतना खुश हो गया कि वह मयखाने पहुंच गया, और जमकर शराब पी। इसके बाद तो वह बावला हो गया और जमकर हंगामा करने लगा। अपनी गाड़ी से पुलिस की पीआरवी में टक्कर मार दी। पुलिस वालों पर रिवॉल्वर निकाल लिया। पुलिस ने मेडिकल कराकर उसका शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार वह काफी पैसे वाला रंगीन मिजाज का है।उसकी यह करतूत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
सिपाही पर तान दी रिवॉल्वर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने नशे में पुलिस पिकेट के पास खड़ी पीआरवी में अपनी कार से टक्कर मार दी। पीआरवी पर तैनात सिपाही मोहित के रोकने पर रिवॉल्वर निकालकर धौंस जमाई और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने चालक का रिवॉल्वर कब्जे में लेकर पूछताछ की। नशा उतरने पर उसने अपना नाम अंकुर वर्मा गांव लगुचा थाना खीरी बताया। कहा पत्नी को मायके छोड़कर आया था, इसलिए खुशी में ज्यादा शराब पी ली
इसे भी पढ़ें…