देहरादून : हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार में सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के निवासी केहर सिंह (35), आदित्य (38) , मनीष (36) , प्रकाश (40) और महिपाल (40) बुधवार देर रात कार से हरिद्वार की तरफ आ रहे थे। कार हरिद्वार शहर से थोड़ा पहले बहादराबाद थाना क्षेत्र में शनि देव मंदिर के नजदीक पहुंची तो चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े सीमेंट से लदे ट्रक में जा घुसी।
इनकी गई जान
हादसे में केहर, आदित्य, मनीष और प्रकाश की मौत हो गई जबकि महिपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक फजलुर्रहमान निवासी सहारनपुर भगवानपुर से सीमेंट के बैग भरकर ऋषिकेश जा रहा था। वह अचानक किसी काम से रास्ते में रुक गया था और इसी दौरान यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घर पर कोहराम मच गया। रोते- बिलखते परिजन देहरादून पहुंचे।वहीं गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। इसके बाद परिजन गृह जनपद शव लेकर रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें…