मादक पदार्थों की तस्करी पर सउदी अरब में ईरान के छह नागरिकों को सजा ए मौत

#Death sentence to six

ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंध ज्यादा सौहार्दपूर्ण नहीं हैं

बेरूत। सऊदी अरब ने मादक पदार्थों की तस्करी के जुर्म में ईरान के छह लोगों की मौत की सजा सुनाई है। ईरान ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि छह लोगों को देश में हशीश की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था और देश के उच्चतम न्यायालय की ओर से एक अपील खारिज किए जाने के बाद उन्हें मौत की सजा दी गई। मंत्रालय ने यह जानकारी नहीं दी कि ईरान के नागरिकों को यह सजा कब और कहां दी गई। मंत्रालय ने कहा कि यह सजा इस्लामी कानून के अनुरूप है और इसका उद्देश्य नागरिकों और निवासियों को मादक पदार्थों के अभिशाप से बचाना है। ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने अपनी एक खबर में कहा कि ईरानी विदेश मंत्रालय ने तेहरान में सऊदी राजदूत को तलब किया है।

 

ईरान इस मामले पर चर्चा करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल रियाद भेजेगा। विदेश मंत्रालय के अधिकारी मोजतबा शास्ती करीमी के हवाले से कहा गया कि मौत की सजा पर तामील न्यायिक सहयोग की स्थापित प्रक्रिया के विपरीत है। उन्होंने कहा कि ईरान को सूचित किए बिना सऊदी अरब की ओर से की गई यह कार्रवाई ‘‘किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है। ईरान और सऊदी अरब के बीच संबंध ज्यादा सौहार्दपूर्ण नहीं हैं और दोनों देशों ने सात साल के तनाव के बाद 2023 की शुरुआत में राजनयिक संबंध फिर से शुरू किए थे।

इसे भी पढ़ेंं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina