दिल्ली में फर्जी वोटर को लेकर घमासान, अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल को आड़े हाथों लिया

Anurag Thakur @kejrival

अनुराग ने आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के लिए फर्जीवाड़ा का सहारा ले रही है।

नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरोप— प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजनेता एक— दूसरे के खिलाफ बयान देकर वोटर्स को अपने पक्ष में करने के ​लिए गोटियां फेंक रहे है। फर्जी वोटर को लेकर भाजपा और आप ने एक-दूसरे के खिलाफ हमला तेज कर दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि आप सत्ता में बने रहने के लिए मतदाता धोखाधड़ी का सहारा ले रही है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पोस्टर जारी किया है, इसमें कहा गया है कि 40 से 80 वर्ष की आयु के कई फर्जी वोटर बिना मकान मालिक की अनुमति के बनाए गए हैं। अब बीजेपी ने इसे लेकर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उस पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के लिए फर्जीवाड़ा का सहारा ले रही है।

आम आदमी चुपचाप खेला कर रही

भाजपा सांसद ने कहा कि एक ही घर पर सैकड़ों वोट बन जाते हैं, मकान मालिक को पता नहीं चलता है. आम आदमीं पार्टी चुपचाप खेल रही है। इस खुलासे की जड़ तक जाना चाहिए, जो इसके पीछे है उनको दंडित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये रोहिंग्या/बांग्लादेशी मुस्लिम को संरक्षण देते आ रहे हैं, जो 18000 रुपये केजरीवाल ( मौलवी) देते थे, क्या वो घुसपैठ करके आए लोगों का ध्यान रखने के लिए देते थे । उन्होंने कहा कि जनता के सामने केजरीवाल का रोहिंग्या/बांग्लादेशी को लेकर प्रेम सामने आ गया है. जो जरूरी कदम है वो दिल्ली बीजेपी उठा रही है।

केजरीवाल ने लगाए गभीर आरोप

केजरीवाल ने कहा कि इससे तो लगता है कि केंद्र की बीजेपी सरकार जानबूझकर बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठ करवा रही है या बीजेपी सरकार बॉर्डर की सुरक्षा करने में नाकाम है?उन्होंने बीजेपी पर इसे लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, फर्जी वोटर्स को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि साउथ दिल्ली में अभी तक 5 बांग्लादेशियों से फर्जी वोटर कार्ड बरामद हुए थे, लेकिन ये फ्रेश बनाए गए थे, जिनका अभी तक वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हुआ है, बाकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में बांग्लादेशियों को भारत में या फिर कहे दिल्ली में बसाने वाले किसी भी सिंडिकेट का कोई भी राजनेतिक लिंक नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा आंवला एक फायदे अनेक