माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, ठंड से कांपे सैलानी

Minimum temperature in Mount Abu reached 2.2 degree Celsius, tourists shivered due to cold

सर्दी से बचाव के लिये लोगों ने भारी भरकम ऊनी गर्म कपड़ों का सहारा लिया

जयपुर: राजस्थान के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों में सर्दी के तेवर और तीखे हो गए है, इस वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 2.2 एवं अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फीली हवाओं के चलते स्थानीय नागरिक एवं पर्यटक दिन चढ़ने तक घरों एवं होटलों में ही दुबके रहे। दिन में आसमान के साफ रहने से धूप सेंकने को लोग अपने घरों की छतों, सड़कों के किनारों पर खड़े होकर धूप का आनंद लेते देखे गए। वहीं सैलानी ठंड से कांपते नजर आए।

सर्दी से बचाव के लिये लोगों ने भारी भरकम ऊनी गर्म कपड़ों का सहारा लिया। तापमान में बार-बार हो रहे परिवर्तन के चलते मौसमी व्याधियों सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार आदि से भी लोगों को परेशान होते देखा गया। दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करने आये सैलानियों ने भी भारी भरकम ऊनी कपड़ों का सहारा लेकर ही पर्यटन का आनंद लिया।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आंवला एक फायदे अनेक Ginger tea protects from cold Struggle is necessary to survive Hina