संभल। यूपी के संभल में दंगा भड़काने के आरोपी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। बिजली चोरी और सरकारी अधिकारियों पर धमकाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शुक्रवार को उनके घर पर प्रशासन का बुलडोजर चला और अतिक्रमण को ढहा दिया गया।
1.91 करोड़ रुपये की बिजली चोरी
सांसद पर बिजली चोरी का केस दर्ज करते हुए 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सांसद और पूर्व सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के नाम से लगे दो मीटरों की एमआरआई जांच में गड़बड़ी पाई गई। मीटरों से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी की गई थी। मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ
।शुक्रवार को नगर निगम ने सपा सांसद के घर के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नाली पर बनी सीढ़ियां और स्लैब तोड़ दिए।
इसके साथ ही प्रशासन को पता चला कि निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया गया था। कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और ड्रोन से निगरानी की गई। सांसद के पिता पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई नियमों का पालन करते हुए की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें….
- जयपुर में पेट्रोल पंप पर CNG टैंकर फटा, कई लोग जिंदा जले; कई की हालत गंभीर
- अधिवक्ता मंच इलाहाबाद ने काकोरी कांड के शहीदों को याद किया और शहीद रोशन सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पक करके श्रद्धांजलि अर्पित की
- कांग्रेस सांसदों की गुंडागर्दी से बीजेपी के दो वरिष्ठ सांसद घायल, बीजेपी नेताओं ने की राहुल गांधी की शिकायत