अश्चिन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, उपलब्धियों भरा सफर रहा है ‘स्पिन का किंग’

4
Ashwin bids goodbye to international cricket, 'King of Spin' has had a journey full of achievements
अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते नहीं दिखेंगे और सिर्फ आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट्स में नजर आएंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर रविचंद्रन अश्विन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को इसकी जानकारी दी, यह खबर सामने आते ही उनके प्रशंसकों को काफी झटका लगा है, क्योंकि अभी कोई इसकी कल्पना नहीं कर रहा था, 38 साल के अश्विन के कॅरियर में अभी कोई ऐसा मैच नहीं सामने आया है, जिसमें वह पूरी तरह फ्लाप साबित हुए हो। अब वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलते नहीं दिखेंगे और सिर्फ आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट्स में नजर आएंगे।

37 बार एक मैच में लिए पांच विकेट

अश्विन के नाम टेस्ट में 537 विकेट, अनिल कुंबले के 619 टेस्ट विकेट के बाद उनका नंबर है। अश्विन ने 15 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड बनाए। मौजूदा समय में नाथन लियोन के साथ वह दुनिया के शीर्ष स्पिन गेंदबाज रहे। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में सातवें स्थान पर हैं। अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर सात विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। इस दौरान उनका औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है।
अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल है, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा है। उनके बाद कुंबले का नंबर आता है। कुंबले ने टेस्ट में 35 बार पारी में पांच विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया था। अश्विन शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही कई बार उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here