नोएडा: नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर विजिलेंस ने शनिवार को छापेमारी की। वहां से बड़ी मात्रा में नकदी, जेवर समेत कीमती सामान मिली, जिसे देखकर अिधकािरयों की आंखें फटी की फटी रह गई। टीम उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पहुंची। यहां काफी देर तक छानबीन की। रवींद्र सिंह यादव वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं।जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है।
इन संपत्तियों के दस्तावेज मिले
जांच में पता चला कि रवींद्र के पास नोएडा में तीन मंजिला मकान है। इसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है। इसके अलावा घर में 37 लाख रुपये के लग्जरी सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हैं। छापेमारी में जो संपत्ति बरामद हुई है, उसमें 62 लाख 44 हजार के गहने हैं। साथ ही दो लाख 47 हजार रुपये की नकदी मिली है।
जांच टीम रवींद्र के घरवालों से पूछताछ कर उनके विदेश यात्रा से लेकर अन्य जानकारी जुटा रही है। घर से बरामद इनोवा व क्विड कार की भी जानकारी ले रही है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैंकों के छह खातों, पॉलिसियों और निवेश से संबंधी अभिलेख मिले हैं।अलग-अलग स्थानों पर करीब एक दर्जन भूमि खरीदने के भी कागज मिले हैं। जांच के दौरान करीब 15 करोड़ संपत्ति के स्कूल का खुलासा हुआ। स्कूल में 1.04 करोड़ की 10 बसें संचालित हैं।
इसे भी पढ़ें….