बिहार पुलिस का दावा: अपनी सुरक्षा बढ़वाने के ​बाहुबली ने अपने आदमी को रुपये देकर दिलवाई धमकी

48
Bihar Police claims: To increase his security, Bahubali threatened his man by giving him money
पुलिस टीम के सामने उस शख्स ने खुलासा किया है कि इस पूरे कांड के लिए उसे दो लाख रुपए मिलने थे।

पूर्णिया। बिहार में बाहुबली नेता की पहचान रखने वाले पप्पू यादव को लेकर बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बिहार पुलिस के अनुसार पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा सरकार से बढ़वाने के लिए खुद अपनी आदमी से धमकी भरा मेसेज कराया, उसे इस काम के लिए अच्छी खासी रकम दी गई है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह पप्पू यादव की पार्टी का पुराना कैडर है,उनके ही कहने पर उन्हें धमकी भरा वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। वीडियो भेजने वाले शख्स तक आईटी-इंटेलिजेंस से पहुंची पुलिस टीम के सामने उस शख्स ने खुलासा किया है कि इस पूरे कांड के लिए उसे दो लाख रुपए मिलने थे।

सांसद का करीबी निकला राम बाबू

पूर्णिया एसपी कार्तिकेश शर्मा ने मंगलवार दोपहर बताया कि सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले राम बाबू राय ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी (जाप) का नेता भी है। सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था। सांसद के समर्थकों ने राम बाबू से कॉन्टेक्ट कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था।

दो लाख रुपये मिलते

राम बाबू ने बताया महीने भर पहले सांसद के करीबी समर्थक ने कॉल कर धमकी भरा वीडियो बनाने को कहा था और बताया था कि सांसद को ‘जेड’ सिक्योरिटी की सुरक्षा दिलानी है। इसलिए ऐसा करना जरूरी है। इसके बदले उसे दो लाख रुपए मिलने थे। पार्टी में बड़ा पद देने की जिम्मेदारी भी दी गई थी। एडवांस के रूप में उसे दो हजार रुपये भी दिए गए थे। उसने दो वीडियो बनाया गया था। एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर भेजा था। हम लोग इन आरोपों की भी जांच कर रहे हैं। जांच में यह भी पता चला कि वीडियो एक महीना पहले बनाया गया। रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ेंं….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here