सुपर.मनी ने अपनी तरह का पहला एफडी ऑन यूपीआई प्रोडक्ट लॉन्च किया, अग्रणी बैंकों के साथ इसमें मिलेगा 9.5% तक का ब्याज

  • अग्रणी स्मॉल फाइनेंस बैंकों के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया नया प्रोडक्ट
  • उपभोक्ता अब तीन सरल कदमों के माध्यम से सुपर.मनी एप पर एफडी अकाउंट बुक कर सकेंगे
  • सुपर.मनी के साथ मिलेगा एफडी में निवेश का पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस विकल्प
  •  ग्राहक एफडी में निवेश के लिए सुपर.मनी यूपीआई का प्रयोग कर सकेंगे, जिससे एफडी बुकिंग का अनुभव सुगम होगा

बिजनेस डेस्क, बेंगलुरु: सुपर.मनी ने आज सुपरएफडी की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह पूरी तरह से डिजिटल सेविंग्स प्रोडक्ट है, जिसके माध्यम से एफडी में यूपीआई की सुगमता का अनुभव मिल सकेगा। कंपनी का उद्देश्य प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल (2 मिनट से कम समय), फ्लेक्सिबल और रिवार्डिंग बनाते हुए एफडी को नए सिरे से परिभाषित करना है। सुपर.मनी पर यूजर्स अभी आरबीआई द्वारा प्रमाणित पांच बैंकों में से चुन सकते हैं। सुपर.मनी पर हर एफडी को डीआईसीजीसी की तरफ से 5,00,000 रुपये तक इंश्योर्ड किया जाएगा।

निवेश का सफर शुरू करे

उद्योग में अपनी तरह के पहले प्रोडक्ट सुपरएफडी का उद्देश्य भारतीय युवाओं के बीच बचत को बढ़ावा देना है। सुपरएफडी के साथ यूजर्स न्यूनतम 1,000 रुपये से एफडी बुकिंग कर सकेंगे और 9.5% तक का ब्याज प्राप्त कर सकेंगे। प्रोडक्ट को नई पीढ़ी के भारतीय निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो डिजिटल रूप से सतर्क और वित्तीय रूप से जागरूक हैं। यह प्रोडक्ट यूजर्स को अपना पोर्टफोलियो संतुलित करने या निवेश का सफर शुरू करने में मदद करेगा।

उच्च रिटर्न वाले उत्पाद

सुपर.मनी के संस्थापक और सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा, ‘हम यूपीआई पर पहला एफडी लॉन्च करके उत्साहित हैं। हमारा प्रोडक्ट युवा भारतीयों के बचत और निवेश के तरीके को बदल देगा। आकर्षक ब्याज दर, लचीलेपन और आसान पहुंच के माध्यम से सुपरएफडी लोगों के लिए कम जोखिम, उच्च रिटर्न वाले उत्पाद में निवेश को आसान बनाता है। यह नए जमाने के निवेशकों के लिए डिपोजिट को आकर्षक बनाने के भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण के अनुरूप है।’

जोखिम वाले सेविंग्स टूल

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के हालिया आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 और 2022-23 के बीच भारतीय परिवारों की शुद्ध वित्तीय बचत में 9 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है। सुपरएफडी का लक्ष्य कम जोखिम वाले सेविंग्स टूल प्रदान करते हुए बैंकिंग क्षेत्र में क्रेडिट एवं डिपोजिट के विकास के बीच बढ़ते अंतर के कारण पैदा हो रही चुनौतियों को दूर करना है। यह प्रोडक्ट लोगों को महंगाई की भरपाई करने और अपने निवेश पर स्थिर रिटर्न प्राप्त करने में भी मदद करेगा।

सुपरएफडी के साथ सुपर.मनी ने अपने सभी 70 लाख यूजर्स के लिए अपना पहला निवेश उत्पाद लॉन्च किया है। इसका ऑनबोर्डिंग अनुभव बहुत सीधा है, जिसकी मदद से यूजर्स कुछ ही टैप में आसानी से ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

 सुपरएफडी के माध्यम से कर सकते हैं बचत और निवेश:

  • सुपर.मनी एप डाउनलोड कीजिए
  • अपनी पसंद से बैंक एफडी ऑफरिंग का चयन कीजिए
  • ईकेवाईसी कीजिए
  •  डिपोजिट को सेट अप कीजिए
  • वीकेवाईसी कीजिए (कुछ मामलों में वैकल्पिक)

यूपीआई पर वित्तीय पेशकश बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत सुपर.मनी ने अब तक सुपरयूपीआई, सुपरकार्ड और अब सुपरएफडी लॉन्च किया है। सुपर.मनी भविष्य में यूपीआई पर ऐसे कई और इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च करने की भी योजना बना रहा है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा