गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, यहां एक सिरफिरे युवक ने भाभी और तीन माह की भतीजी गला घोंटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह दिल दहला देने वाली वारदात गाजियाबाद के थाना वेवसटी इलाके के गांव बम्हेटा का है।मृतक महिला के पति ने हत्या का आरोप अपने छोटे भाई पर लगाया है।
दुपटटे से घोंटा गला
बम्हेटा गांव की रहने वाली परवीन (30) पत्नी बुरहान और तीन माह की बेटी को गोद में लेकर घर के आंगन में बैठी थी। आरोप है कि महिला का देवर घर में आया और किसी बात को लेकर उसकी भाभी परवीन में कहासुनी हो गई। वेब सिटी थाना प्रभारी ने बताया कि कहासुनी के दौरान आरोपी देवर ने दुपट्टे से परवीन का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने तीन माह की भतीजी की भी उसी दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
फरार आरोपी जीशान (24) ने अपनी भाभी परवीन और तीन माह की भतीजी आफिया की हत्या क्यों की। इसका पता किया जा रहा है। आरोपी का बड़ा भाई बुरहान काम पर गया हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक साथ दो लोगों की हत्या से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
इसे भी पढ़ें..