ठगी का नया तरीका: महिला शिक्षिका क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर बोला, तुम अश्लील वीडियो देखती हो. होगी कार्रवाई

52
New method of cheating: Female teacher posing as Crime Branch officer said, you must be watching obscene videos, action taken
जालसाज फिर ब्लैकमेल कर एक लाख और रुपये और मांगने लगा, तब शिक्षिका ने अपने परिजनों से सारी बात बताई।

गोरखपुर। सरकार लोगों को साइबर क्राइम से बचाने के लिए रोज जागरूक कर रही है, लेकिन ठग रोज— रोज नया तरीका खोजकर लोगों से ठगी कर रहे है। ताजा मामला यूपी के गोरखपुर जिले से सामने आया। यहां जालसाज ने महिला शिक्षिका को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर फोन किया कि तुम्हारे मोबाइल की हिस्ट्री मेरे पास है, तुम अश्लील वीडियो ज्यादा देखती हो अब तुम पर कार्रवाई होगी। जालसाज ने शिक्षिका को इतना डराया और उससे 72 हजार रुपये ठग लिया। शिक्षिका ने लोकलाज के डर से यह बात छुपाई हुई थी। इसके बाद जालसाज फिर ब्लैकमेल कर एक लाख और रुपये और मांगने लगा, तब शिक्षिका ने अपने परिजनों से सारी बात बताई। परिजनों ने आईजीआरएस और गगहा थाने में शिकायत की है।

वाट्सएप काल कर की ठगी

26 नंबवर को शिक्षिका के पास एक अज्ञात नंबर से वाट्सएप काल आई। कॉल करने वाले के डीपी पर क्राइम ब्रांच गोरखपुर का लोगो लगा था। शिक्षिका ने कॉल रिसीव किया तो उधर से एक व्यक्ति ने कहा मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। आप अपने मोबाइल पर अश्लील विडियो देखतीं हैं, जो देश में प्रतिबंधित है। आपके मोबाइल की सारी हिस्ट्री हमारे पास मौजूद है। आपके ऊपर केस दर्ज कराया जा रहा है। अब आपकी नौकरी भी जा सकती है। इतना सुनते ही शिक्षिका घबरा गई और रोने लगी।

कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा की यदि कार्रवाई से बचना चाहती हैं तो तुरंत एक लाख रुपये भेज दो। शिक्षिका ने कहा मेरे खाते भी सिर्फ 72 हजार रुपए हैं। इसके बाद उस व्यक्ति ने यूपीआई नंबर दिया, जिस पर शिक्षिका ने 72 हजार रुपए भेज दिए। शिक्षिका ने यह बात किसी से नहीं बताई। कुछ दिन बाद फिर उसी नंबर से फोन आया और एक लाख रुपए मांगे। तब शिक्षिका ने परिजनों से सारी बात बताई।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here