जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के उभरते हुए ताइक्वांडों खिलाड़ी अनुराग यादव के दो हत्यारोपियों को लखनऊ की अलीगंज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करने पर खुलासा हुआ है। लखनऊ पुलिस ने जौनपुर पुलिस से संपर्क साधा और जौनपुर पुलिस ने दोनो हत्यारोंपियों सूरज यादव और रमेश यादव को अपनी कस्टडी में ले लिया है और जौनपुर की ओर रवाना हो गई है।
कुछ दिन पहले गौराबादशाहपुर में हुई अनुराग यादव की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुख्य आरोपी और उसका भाई मौके से फरार हो गया था। दो को पकड़ लिया गया है और सूत्र बता रहे हैं कि पकड़े गए लोगों के पास से भारी मात्रा में धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार हत्यारोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी हाथ लगी है।
इसे भी पढ़ें…