कानपुर। यूपी के कानपुर शहर में एकता हत्याकांड में रोज नए— नए खुलासे सामने आ रहे है। अ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अहम जानकारी सामने आई। डॉक्टरों को गड्ढे से डेडबॉडी से 11 हडि्डयां गायब मिली, वहीं अब तक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने नहीं आई। पुलिस हत्या की वजह पता करने के लिए सीन रिक्रेट करने की तैयारी में जुटी हुई है।
कानपुर के सिविल लाइंस के रहने वाले शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता (32) की हत्या का पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी के एकता गुप्ता से प्रेम संबंध थे। आरोपी की शादी तय हो गई थी और एकता नहीं चाहती थी कि वह शादी करे। इसीलिए उसने एकता की हत्या कर दी।
हड्डी में फ्रैक्चर नहीं
कानपुर के डीएम कंपाउंड में बने ऑफिसर्स क्लब में मिले एकता के चार माह पुराने कंकाल की 11 हड्डियां गायब हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि बरामद कंकाल की एक भी हड्डी में फ्रैक्चर नहीं हुआ है। एक्सपर्ट के अनुमान है कि शरीर डी कम्पोज होने के बाद गड्ढे से ढांचा निकालने के दौरान हड्डियों के ज्वाइंट खुल गए होंगे, जिससे कुछ हड्डियां मलबे में रह गई होंगी। रिपोर्ट में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, ऐसे में डॉक्टरों ने बरामद हड्डियों को अब फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शव तीन माह से अधिक पुराना है। मौत की असल वजह जानने के लिए खोपड़ी की हड्डी का सैंपल लिया गया है। इसके साथ ही एकता के शरीर में मिले मिट्टी को रासायनिक विश्लेषण और विशेषज्ञ की राय के लिए सुरक्षित किया गया है। इसके अलावा पेट, छोटी आंत, लीवर, दोनों गुर्दों, तिल्ली के 50-50 ग्राम के टुकड़े सैंपल के तौर पर सुरक्षित रखे गए हैं।
सीबीआई जांच की मांग
परिजनों को यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है। एकता के भाई का कहना हैं कि पुलिस ने जिस तरह से जांच में लापरवाही बरती है,उससे उसकी कार्यशैली भरोसे के लायक नहीं है, इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। हिमांशु का कहना है कि जांच में कई सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। वहीं, राहुल का कहना है कि हत्यारा प्रेम प्रसंग और अपनी शादी में रोड़ा बनने जैसी मनगढ़ंत बातें कहता रहा और पुलिस ने उसे सच मान लिया। परिजनों ने आशंका जताई कि आरोपी ने एकता को फंसाने की कोशिश की और जब वह उसके झांसे में नहीं आई तो उसने हत्या कर दी। वहीं इस हत्याकांड में किसी और के शामिल होने की आशंका है, क्योंकि शव को ऑफिसर्स क्लब में ले जाना और उसे गड्ढा खोदकर गाड़ना अकेले संभव नहीं है।
इसे भी पढ़ें…