दीपोत्सव से पहले केरल और बिहार में बड़े हादसे, नीलेश्वरम उत्सव के दौरान 150 से अधिक लोग घायल

72
Major accidents in Kerala and Bihar before Deepotsav, more than 150 people injured during Nileshwaram festival
दिल्ली के पटाखा बाजार में हुए हादसे में व्यापारियों का बहुत नुकसान हो गया।

नईदिल्ली। मंगलवार से पांच दिवसीय दिपोत्सव की शुरूआत हो गई, उससे पहले देश के कई हिस्सों में हुए हादसे से लोगों की रूह कांप गई,​ दिल्ली के पटाखा बाजार में आग तो केरल नीलेश्वरम में पटाखे फूटने से 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वहीं बिहार में मेट्रो के टनल निर्माण के दौरान हाईड्रोलिक मशीन फेल होने से एक की मौत हो गई, वहीं छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराय गया। वहीं दिल्ली के पटाखा बाजार में हुए हादसे में व्यापारियों का बहुत नुकसान हो गया।

पटना मेट्रो के निर्माणाधीन टनल में सोमवार शाम पटना विश्वविद्यालय रूट पर हुए इस हादसे में एक श्रमिक की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह को अस्पताल ले जाया गया। इनमें से एक की मौत अस्पताल में हो गई। सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।

नीलेश्वरम आठ लोगों की हालत गंभीर

सोमवार-मंगलवार रात दिपोत्सव में हुए हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए,जिनमें से आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कासरगोड़ पुलिस ने बताया कि नीलेश्वरम में पटाखों से उत्सव मनाया जा रहा था। इसी दौरान आधी रात के करीब हादसा हुआ, जिसमें 150 से अधिक लोग घायल हो गए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here