बरेली में रिश्तों का कत्ल: घर से लापता बच्ची का ताई के घर में बोरे में मिला शव, तंत्र-मंत्र की आशंका

बरेली। यूपी के बरेली जिले में शनिवार रात रिश्तों के कत्ल की खबर सामने आई यहां घर से गायब बच्ची का शव ताई के घर में बोरे में बंद मिला। आशंका जताई जा रही है, कि बच्ची की हत्या के तंत्र क्रिया के लिए की गई है। पुलिस इसी संदेह में तांत्रिक ​क्रिया करने वाले ताया गंगाराम और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है, जिसके घर में बच्ची का शव बोरे में पाया।

घरों में तलाशी अभियान चलाया

रिश्तों के कत्ल की खबर बरेली इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव शिकारपुर चौधरी की है। यहां शाम को मिष्ठी नाम की बच्ची घर से गायब हो गई। परिजनों ने पहले अपने स्तर से उसे तलाश किया, जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई;परिजनों ने आशंका जताई कि दूसरे समुदाय के किसी युवक ने बच्ची के साथ गलत काम करने के लिए उठा ले गया होगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोगों के घरों में तलाशी अभियान चलाया, इसी दौरान बच्ची का शव ताई के घर से मिल गया।

Murder of relatives in Bareilly: Dead body of a girl missing from home found in a sack in her maternal uncle's house, suspicion of black magic
पुलिस टीम जब गांव में बच्ची की तलाशी के लिए पहुंची, तो सभी ने दरवाजे खोल दिए, लेकिन सावित्री ने दरवाजा नहीं खोला।

गला दबाकर हत्या

ग्रामीणों ने बताया कि सावित्री मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है। उसके पति राधेश्याम की चार साल पहले मौत हो चुकी है। वहीं देवर बाबूराम की तीन साल पहले मौत हो गई। उसके तीन बेटे भी शिकारपुर चौधरी में नहीं रहते हैं। परिवार में लगातार हुई मौत और बेटों के साथ न रहने से सावित्री तंत्र मंत्र में भरोसा करने लगी। उसके चचिया ससुर गंगाराम भी पड़ोस में रहते हैं। गंगाराम पिछले वर्ष रेलवे से सेवानिवृत्त हुआ है। उसने पांच माह पूर्व विवाह किया है। गांव के लोगों ने बताया कि गंगाराम तंत्रमंत्र करता है। उसने ही सावित्री को उकसाया होगा। लोगों का कहना है कि गंगाराम और सावित्री ने ही तंत्र क्रिया करने के लिए मिष्ठी की हत्या गला दबाकर की होगी। पुलिस गंगाराम और सवित्री से पूछताछ कर रही है।

सावित्री ने नहीं खोला दरवाजा

पुलिस टीम जब गांव में बच्ची की तलाशी के लिए पहुंची, तो सभी ने दरवाजे खोल दिए, लेकिन सावित्री ने दरवाजा नहीं खोला। मिष्ठी के पिता राकेश उर्फ राजू ने भी कह दिया कि सावित्री उसकी भाभी हैं। मिष्ठी उनके साथ खेलती रहती है। वह ऐसा नहीं करेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि मिष्ठी कहीं और से गायब होगी। लेकिन पुलिस ने मिष्ठी के शव को सावित्री के घर से बोरी में से निकाला तो सभी हैरान रह गए। सभी का कहना था कि आखिर सावित्री ने मिष्ठी को क्यों मार दिया। वह तो चार वर्षीया बच्ची थी। बच्ची का शव मिलने से परिजनों का बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tejasswi Prakash is dating Karan who is 9 …. Dhanashree’s song became a hit after divorce Know who is Ranya Rao who has been caught in gold smuggling Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’