धौलपुर में भात खाकर लौट रहे लोगों के टेंपों को बस ने मारी टक्कर, आठ बच्चों और महिलाओं समेत 12 की मौत

68
Bus hits tempo of people returning after eating rice in Dholpur, 12 including eight children and women killed
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में आठ बच्चों समेत 12 बच्चों की मौत हो गई दरअसल एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। ये सभी लोग भात कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। हादसे में जान गंवाने वालों में आठ बच्चों और तीन महिलाओं समेत 12 लोग शामिल हैं। दो लोग गंभीर रूप से घायल भी बताएं जा रहे हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को बाड़ी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

टेंपो के परखच्चे उड़ गए

राजस्थान के बाड़ी शहर के करीम गुमट में रहने वाले नहून और जहीर परिवार के करीब 14 लोग बरौली गांव में एक रिश्तेदार के यहां भात समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात करीब 11:30 बजे यह सभी लोग टेंपो से वापस लौट रहे थे, इस दौरान नेशनल हाईवे-11 बी पर सुन्नीपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। यह बस धौलपुर से जयपुर जा रही थी। तेज रफ्तार बस की टक्कर से टेंपो के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद 12 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

इनकी हुई मौत

हादसे में आसमा, गफफो, बंटी,साकिर,दानिश, असीम, जरीना, आशियाना, नहनू, सानिज, नहनू की घटना स्थल पर मौत हुई है। वहीं, जिला अस्पताल रेफर किए गए घायलों में जुली ने रास्ते में दम तोड़ दिया है। मृतकों में एक अन्य भी शामिल है। हादसे में घायल धर्मेंद्र और साजिद को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें… 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here