बरेली दो गुटों की चल रही लड़ाई में बीच- बचाव करने गई पुलिस पीट गई,तीन सिपाही घायल, पांच गिरफ्तार

73
In the ongoing fight between two groups in Bareilly, the police who went to intervene were beaten, three constables injured, five arrested.
पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने ले आई, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

बरेली। यूपी के बरेली जिले में दो गुटों में हो रही लड़ाई को छुड़ाने पहुंची पुलिस से आरोपियों ने मारपीट की, महिला सिपाही पर एक आरोपी ने कुत्ता छोड़ दिया। महिला सिपाही समेत कुल सात लोग घायल हो गए।पुलिस को हालात को काबू करने के लिए और पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर उपद्रवी काबू में आए, पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके थाने ले आई, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

महिला पुलिस कर्मी पर छोड़ा कुत्ता

यह मामला बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र की है। यहां के हल्दी खुर्द में राशिद अली घर की दीवार बनवा रहे थे। पड़ोसी पुत्तन के परिवार ने इसका विरोध जताया। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस पहुंची तो लाठी-डंडे लेकर उन्हें दौड़ा लिया। पुलिस के मुताबिक इसी विवाद के दौरान शाबीन बी ने अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। उसने महिला पुलिसकर्मी मीनू सैनी को घायल कर दिया।हमले में महिला दरोगा रितु राठी, कांस्टेबल सीनू सिंधु व मीनू सैनी घायल हो गईं। वहीं राशिद, शाबीन बी, सोनी और आंचल को ईंट- पत्थरों से चोट आई है। पुलिसवाले कम संख्या में थे, इस वजह से भागना पड़ा। इस पर अधिकारियों को सूचना दी गई। तब मीरगंज थाने से दो गाड़ियों से पुलिसकर्मी पहुंचे और मामला संभाला।

पांच को भेजा ​जेल

पुलिस ने उपनिरीक्षक ईशकलाल की ओर से राशिद हुसैन, अरशद, आंचल, सोनी, शाबीन बी, साजिद, युसूफ समेत सात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। इनमें से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साजिद व युसूफ पुलिस को देख फरार हो गए।एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आपसी विवाद कर रहे दो पक्षों की शिकायत पर पहुंची महिला पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई है। एक महिला ने पुलिसकर्मी पर कुत्ता भी छोड़ा, जिससे वह घायल हुई है। पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पांच आरोपी जेल भेजे गए हैं। बाकी की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here