मुंबई में बड़ा हादसा: दुकान में आग लगने से एक परिवार के सात लोगों की मौत, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल

68
Big accident in Mumbai: Seven people of a family died due to fire in the shop, three children were also among the dead.
अब सात लोगों के इस अग्निकांड में मारे जाने की खबर है। बाकी दो की पहचान की जा रही है।

मुंबई। मुंबई के चेंबूर क्षेत्र में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया यहां एक दुकान में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना चेंबूर की सिद्धार्थ कॉलोनी की है। पहले हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, जिनकी पहचान पारिस गुप्ता (7 वर्षीय), नरेंद्र गुप्ता (10 वर्षीय), मंजू प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय), प्रेम गुप्ता (30 वर्षीय) और अनिता गुप्ता (30 वर्षीय) के रूप में हुई थी। अब सात लोगों के इस अग्निकांड में मारे जाने की खबर है। बाकी दो की पहचान की जा रही है।

सुबह पांच बजे हुई घटना

घटना चेंबूर पूर्व के एएन गायकवाड़ मार्ग पर सुबह 5 बजे के करीब घटी। बीएमसी ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकान में लगी थी और ऊपर मकान में परिवार रहता था। दुकान की आग ऊपर मकान तक पहुंच गई, जिसकी चपेट में पूरा परिवार आ गया। एक अधिकारी ने बताया कि इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था। उन्होंने बताया कि आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में परिवार के सदस्य झुलस गए। जिन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here