बरेली: बरेली पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने दावा किया भाजपा पूर्ण बहुमत से हरियाणा में सरकार बनाएगी। अगर उनकी भविष्यवाणी सही साबित होगी तो यह भाजपा के संजीवनी और इंडिया गठबंधन के लिए चेतावनी होगी। क्योंकि कांग्रेस ने गठबंधन धर्म को ठेंगा दिखाते हुए न तो आप से सीट समझौता किया और न ही सपा को भाव दिया। इस वजह से आप और कांग्रेस दोनों अलग— अलग चुनाव लड़ रही है। यूपी में होने विधानसभा की 10 सीटों में उपचुनाव में भी सपा और कांग्रेस अलग— अलग मैदान में उतरने की तैयारी है, क्योंकि सपा के मन में भीतर तक घर गया है कि कांग्रेस उसे अपने प्रभाव वाले राज्यों में घास नहीं डालती।
सपा पर बोला हमला
उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य शनिवार को बरेली पुलिस लाइन पहुंचे । जहां पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया । यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का मतलब गुंडागर्दी और अपराधियों का संरक्षण है। ये लोग समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बना रहे हैं। भाजपा नेताओं पर अखिलेश यादव की बयानबाजी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसके अपने घर शीशे के हों वो दूसरे के घर पत्थर फेंकेगा तो क्या होगा।
अखिलेश यादव गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश में जहां भी अपराध हो रहे हैं उनका खुलासा हो रहा है तो उसमें समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों का नाम आ रहा है । वक्फ संशोधन बिल पर उन्होंने कहा कि कमेटी इसको देख रही है, उसकी तरफ से जो परिणाम आएंगे उसका इंतजार कर रहे हैं। जिनको विरोध करना वो तो करेंगे ही।