बरेली में युवती के पेट से निकला दो किलो बालों का गुच्छा, इतना बाल देखकर डॉक्टर भी हैरान

108
In Bareilly, a bunch of two kilos of hair came out from the stomach of a girl, even the doctor was surprised to see so much hair.
काउंसलिंग के दौरान पता चला है कि युवती 16 साल की उम्र में बाल खाने लगी थी।

बरेली। यूपी के बरेली जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई यहां एक युवती के पेट से बालों का गुच्छा​ निकला,जिसे वजन करने पर डॉक्टर भी हैरान हो गए। डॉक्टरों के मुताबिक कुल बालों का वजन दो किलो है। करगैना की रहने वाली 31 वर्षीय युवती जिला अस्पताल में पेट दर्द का इलाज कराने पहुंची थी।

डॉक्टर ने उसके पेट की सीटी स्कैन जांच कराई। उसके पेट में कोई चीज फंसी हुई दिखी। डॉक्टरों के पैनल ने इसकी समीक्षा की तो पता चला कि यह मनोरोग है, जिसमें मनोरोगी बालों को खाता है। जिसे ट्राइकोबेजर या ट्राइकोलोटोमैनइया कहते हैं।

16 साल की उम्र से खा रही थी बाल

मनकक्ष में युवती की काउंसलिंग के बाद ऑपरेशन करने पर सहमति बनी। डॉक्टरों की टीम ने पिछले सप्ताह ऑपरेशन के दौरान युवती के पेट से बालों का गुच्छा निकला, जिसका वजन दो किलो था। चिकित्सक के मुताबिक इसी से पेट में आंत, पाचन क्रिया आदि प्रभावित होने से युवती को तकलीफ थी।

अब वह स्वस्थ है। डॉक्टर एमपी सिंह ने युवती का ऑपरेशन किया। डॉ आशीष कुमार उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान पता चला है कि युवती 16 साल की उम्र में बाल खाने लगी थी। जिससे वह बीमार होती गई। युवती के परिजन ने बाल खाने की जानकारी से इंकार किया है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here