मुंगेर। बिहार में अपराधियों के हौसंले बहुंद हैं, वह कभी भी किसी की हत्या करने से पीछे नहीं हट रहे है। ताज मामला मुंगेर जिले से सामने आया, यहां राष्ट्रीय जनता दल के वरीष्ठ नेता और प्रदेश महासचिव पंकज यादव की गोली मार दी। उनकी हालत गंभीर है। उनका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हवाई अड्डा मैदान में राजद नेता आज मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।वहीं पंकज यादव के समर्थकों में काफी आक्रोश है।
अपराधियों की तलाश तेज
राजद नेता को गोली मारने की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़क्ंप मच गया। मुंगेर पुलिस अराधियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि राजद नेता को एक गोली सीने के पास लगी है। उनका इलाज चल रहा है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि घटना किन कारणों से हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों का कहना है कि पंकज यादव हर दिन की तरह सफियाबाद हवाई अड्डा मैदान टहल रहे थे। इस बीच पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने अचानक गोलियां चला दी। जान बचाने के क्रम में एक गोली उन्हें लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें…
- सरकारी कर्मियों के लिए बड़ा आदेश, सीट बेल्ट और हेल्मेट लगाना जरूरी, नहीं तो होगी यह कार्रवाई
- बरेली आवासीय क्षेत्र में चला रहा था पटाखा फैक्ट्री, विस्फोट में दो बच्चों समेत पांच की मौत, पांच मकान जमींदोज
- कानपुर में संपत्ति के विवाद में युवक ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, खुद जान देने ट्रेन के आगे कूदा,ऐसी हुई हालत