कन्नौज में बेटे-बहू ने एक बीघा जमीन के लिए पिता को ईंट से कूचकर मार डाला, आंख भी फोड़ी

63
In Kannauj, son and daughter-in-law killed their father by beating him with a brick for one bigha of land and also broke his eye.
पुलिस ने बड़े बेटे और बहू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है, आरोपियों की तलाश कर रही है।

कन्नौज। मां- बाप बच्चों को इ​सलिए पालते- पोषते है कि वह बुढ़ापे में उनका सहारा बने, अगर यहीं बच्चे जब मां— बाप को प्रताड़ित करने लगते है तो उनके उम्रभर की तपस्या मिट्टी में मिल जाती है। यूपी के कन्नौज जिले ​से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, यहां कलयुगी बेटे ने पिता को ईंट से कूचकर मार डाला, उसकी आंख को फोड़ दिया,इस काम में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। दरअसल बेटा बहू इसलिए नाराज थे,क्योंकि वह वृद्ध खेत बेंचकर अपने छोटे बेटे का इलाज कराना चाहता था, इसलिए उसने पत्नी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बड़े बेटे और बहू के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है, आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह वारदात कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के ग्राम बेहरिन की हैं यहां के रहने वाले रामशंकर कुशवाहा (65) कंपोजिट विद्यालय में रसोइया थे। परिजनों ने बताया कि उनके तीन बेटे और चार बेटियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा धर्मवीर गांव में ही अलग मकान में रहता है। रामशंकर छोटे बेटे राजवीर व गोविंद के परिवार के साथ रहते थे। छोटा बेटा राजवीर बीमार चल रहा है। 23 सितंबर को राजवीर की तबीयत खराब होने पर कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं उसका इलाज चल रहा। बीमार बेटे के इलाज के लिए रामशंकर ने एक बीघा जमीन बेचने की बात कही थी। इस बात को लेकर बड़े बेटे धर्मवीर के साथ कहासुनी हुई थी।

बड़ी बेटी ने पुलिस को दी सूचना

रविवार शाम रामशंकर अचानक लापता हो गए। मंगलवार को रामशंकर की बड़ी बेटी गीता घर आई और दो दिनों से पिता के घर न आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जानकारी हुई कि रविवार शाम को धर्मवीर बाइक से पिता रामशंकर को अपने साथ ले गया था। पुलिस धर्मवीर के घर पहुंची, तो वहां पर ताला लगा था। पुलिस ने ताला तोड़कर घर की छानबीन की पर कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार दोपहर गांव के बाहर मक्का के खेत में ग्रामीणों ने खून से लथपथ रामशंकर का शव पड़ा देखा। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। राजवीर की पत्नी ओमश्री की तहरीर पर पुलिस ने धर्मवीर और उसकी पत्नी मीरा पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा।

एक बीघा जमीन के लिए की हत्या

एक बीघा जमीन बेचने की बात पर बेटे ने अपने ही खेत के ट्यूबवेल के पास ईंट से कूचकर पिता की हत्या कर दी। ईंट से हमलाकर उनकी आंखें भी फोड़ दी थी। तिर्वा के बेहरिन गांव निवासी रामचंद्र खेतीबाड़ी करते थे। परिजनों ने बताया कि रामचंद्र के पास 26 बीघा जमीन थी। सबसे छोटा बेटा गोविंद उर्फ पंकज मानसिक मंदित है। इस कारण उसकी पत्नी छोड़कर चली गई। गोविंद का इलाज चल रहा है। इसी बीच राजवीर की भी तबीयत खराब हो गई।

आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण रामचंद्र अपना एक बीघा खेत बेचना चाहते थे। खेत बिकने की जानकारी होते ही बड़ा बेटा धर्मवीर नाराज हो गया और रविवार को पिता रामचंद्र को अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। खेत में लगे ट्यूबवेल के पास लेकर जाकर उनकी हत्या कर दी और शव को मक्का की फसल के बीच में फेंक कर पत्नी को लेकर फरार हो गया। पुलिस हत्यारोपी पति- पत्नी की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here