पटना। नेपाल में हो रही भारी बारिश से वहां के नदियों में सैलाब आया है, इस वजह से बांध के सारे गेट खोलने पड़े। वहां का पानी बिहार और पूर्वांचल में तबाही मचा रहे है। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से लेकर चखनी गांव तक फैला चंपारण तटबंध से जुड़ा पीड़ी रिंग बांध बैरिया के नीतीश नगर के पास ध्वस्त हो गया है।
इस कारण जिले के रनहा, पखनहा, मलाही, घोड़ईया, सुर्यपुर सपंचायतों के साथ लगभग 30 गांवों बाढ़ का पानी घुस गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बांध की मरम्मत और मजबूत करने के कार्यों में लापरवाही बरती गई थी। पहले भी बांध की कमजोर स्थिति को लेकर चेतावनी दी गई थी। लेकिन समय पर कदम नहीं उठाए गए। इधर, बांध ध्वस्त होने से प्रशासन ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है।
पति-पत्नी समेत तीन लोग लापता
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दरभंगा, किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के भूभौल गांव में कोसी नदी के तटबंध टूटने के बाद अब तबाही आने लगी है। बांध टूटने के बाद से भूभौल गांव में पति पत्नी सहित तीन लोग लापता हो गए है। मंगलवार रात को तटबंध टूटने बाद परिजनों ने पहले समझा कही जान बचाकर तीनो लोग रह रहे होंगे लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी तीनो का कोई पता नहीं मिल सका है। लापता होने वालों में भूभौल के कनून टोला के पत्नी बीनो साह और उनकी पत्नी सरस्वती देवी लापता जबकि मुसहरी टोल से रामेश्वर सदा लापता बताए जा रहे है। परिजनों ने इनकी तलाश के लिए जिला प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है।
नीतीश नगर के पास बांध टूटा
बिहार में गंडक कोसी, बागमती, महानंदा में आई बाढ़ के कारण 16 जिलों में बाढ़ का पानी घुस गया है। इन 16 जिलों में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, सीवान, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा और सारण के 55 प्रखंडों के 269 ग्राम पंचायतों नौ लाख 90 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
इतना ही नहीं तेज बहाव में दंपती, बच्ची समेत आठ लोग बह गए। उनकी तलाश जारी है। कोसी तटबंधन में करीब 80 हजार लोग फंसे हुए हैं। 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। तटबंधों की निगरानी के लिए 106 इंजीनियरों की टीम तैनात की गई है।
इसे भी पढ़ें…
- राजधानी लखनऊ में एक लाख रुपये की मोबाइल के डिलीवरी ब्वॉय का कत्ल, मोबाइल लोकेशन से ही पकड़े गए आरोपी
- राजकुमार राव और तृप्ति स्टारर फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” पर हुआ विवाद, कहानी चुराने का आरोप
- कांग्रेस में घमासान: हरियाणा में राहुल गांधी ने दो नेताओं में सुलह कई, इधर यूपी में अजय राय के सामने चले लात घूंसे