बरेली पुलिस की तीन शातिर बदमाशों से मुठभेड़,जानिए किस गुनाह में आए थे पुलिस की रडार पर

63
Bareilly Police's encounter with three vicious criminals, know for which crime they came on the police radar
पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने फायर कर दिया।

बरेली। यूपी के बरेली जिले में रविवार अल सुबह पुलिस की शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, पुलिस की गोली लगने से तीनों घायल हो गई। तीनों आरोपी का काफी शातिर किस्म के है। तीनों पर अलग— अलग थानों पर कई मामलों में वाछित थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। आंवलाथाना प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मनौना कसूमरा के बीच चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने फायर कर दिया।

यह आरोपी पकड़े

पुलिस टीम ने अपना बचाव करते जवाबी कार्रवाई में फायर किया। मुठभेड़ के दौरान आंवला कस्बे के संजय यादव, राहुल यादव और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बदमाशों में उस्मान हमले के मामले में वांछित था। उसने आंवला के प्रगति नगर निवासी सेवानिवृत्त फौजी योगेश कुमार पर हमला किया था। योगेश को गंभीर चोट आई थी। उन्होंने मामले की रिपोर्ट दर्ज थी। वहीं संजय यादव और राहुल यादव के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here