अमरोहा में भाजपा विधायक के मामा की गोली मारकर हत्या, पुलिस इस एंगल पर कर रही जांच

73
BJP MLA's maternal uncle shot dead in Amroha, police investigating this angle
आधी रात को कुछ बदमाशों ने पशुशाला में दाखिल होकर उनके सीने में गोली मार दी।

मुरादाबाद। यूपी के अमरोहा की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक महेंद्र खड़गवंशी के मामा की सोते समय बुधवार रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से गांव में रोष फैल गया है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है। अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर में हसनपुर के भाजपा विधायक महेंद्र खड़गवंशी के 70 वर्षीय मामा सत्यप्रकाश खड़गवंशी का परिवार रहता है। वह रोजाना घर के पास ही बनी पशुशाला में सोया करते थे। बुधवार की रात को ही वह पशुशाला में टीनशैड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे। आधी रात को कुछ बदमाशों ने पशुशाला में दाखिल होकर उनके सीने में गोली मार दी।

गोली चलने से मची अफरा-तफरी

गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण पशुशाला की ओर दौड़े। इस दौरान बदमाश फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें अमरोहा और अमरोहा से मुरादाबाद ले जाया गया। जहां रात दो बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत के बाद उनके शव को वापस गांव ले जाया गया। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों में रोष फैल गया। घटना की सूचना मिलने पर विधायक महेंद्र खड़गवंशी मौके पर पहुंच गए।

सीओ मौके पर पहुंचे

हत्या की सूचना से स्थानीय पुलिस और सीओ दीप कुमार पंत भी पहुंच गए और जांच शुरू की गई।फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस घटना को किसी रंजिश से जोड़कर देख रही है। फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। सीओ दीप कुमार पंत क्या कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here