नईदिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल से मारपीट करने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव की रिहाई पर केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने दिल खोलकर स्वातगत करते हुए लिखा सुकून भरा दिन। उन्होंने बिभव कुमार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिस पर स्वाती मालीवाल ने पलटवार करते हुए लिखा। ‘मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है।
सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है। सबको ये साफ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महँगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे! जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज्जत की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ होकर रहेगा।’
तीन महीने बाद मिली रिहाई
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। तिहाड़ जेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उन्हें दोपहर दो बजे जेल संख्या पांच से रिहा कर दिया गया। जहां वह तीन महीने से अधिक समय से बंद थे। इसके अलावा बिभव को लेने उनका परिवार आया था। सुप्रीम कोर्ट ने कुमार को सोमवार को जमानत दी थी और कहा था कि वह 100 दिन से अधिक समय से हिरासत में हैं।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के एक दिन बाद तीस हजारी कोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को एक-एक लाख रुपये के निजी जमानत बांड और जमानत पर रिहाई का आदेश जारी किया। अदालत ने जमानत पर अन्य शर्तें भी लगाईं। जिनमें यह भी शामिल है कि कुमार गवाहों को धमकी नहीं देंगे। सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। उन्हें नियमित रूप से अदालती कार्यवाही में भी शामिल होना होगा।
इसे भी पढ़ें…
- रिश्तेदारी से लौट रहे दंपती और बेटी को देर रात ट्रक ने कुचला, घटनास्थल देखकर कांप गए पुलिसकर्मी
- पैरालंपिक 2024: एक दिन में छह मेडल लॉकर पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा, ऊंची कूद में शरद, भाला फेंक में अजीत की चांदी
- कोर्ट ने शराब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट का लिया संज्ञान, केजरीवाल और दुगेश पाठक को भेजा समन