आदमखोर बने भेड़ियों से ग्रामीणों को बचाने के लिए प्रशासन ने उठाया यह कदम, जल्द मिलेगी राहत

64
Administration took this step to save villagers from man-eating wolves, relief will be available soon
भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी है।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में आमदखोर बने भेड़िया के शिकार के लिए ​ग्रामीणों के साथ ही 16 टीमें दिन रात गश्त में जुटी है। यहां तक कि बीजेपी विधायक भी बंदूक लेकर भेड़ियों की तलाश में जंगल- जंगल भटक रहे है। भेड़िया के आतंक की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची है। उनके निर्देश पर आपरेशन भेड़िया शुरू किया गया है। वन और पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना बुधवार को बहराइच पहुंचे। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके भेड़िया से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया। ।

भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मुस्तैदी से जुटी है। वन विभाग सुरक्षा के लिए ड्रोन मैपिंग कर रहा है। साथ ही थर्मल ड्रोन से भी भेड़ियों को पकड़ने के लिए निगरानी जारी है। बता दें कि भेड़ियों के शिकार हुए चार मृतकों के आश्रितों को जिला प्रशासन की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि पहले ही दी जा चुकी है। शेष के परिजनों को जल्द ही राशि जारी की जाएगी। भेड़िये अब तक आठ लोगों की जान ले चुके हैं।

अफसरों संग गांवों में पहुंचे वन मंत्री

मुख्यमंत्री के निर्देश पर बहराइच पहुंचे वन मंत्री उन गांवों में भी पहुंचे, जहां भेड़ियों ने आमजन पर हमला किया है। वन मंत्री ने पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि समस्या के समाधान को लेकर विभाग सजग है। तीन बचे भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम हरसंभव कोशिश कर रही है। वन मंत्री ने आमजन से अपील की कि किसी भी हाल में रात में बाहर न सोएं। बच्चों को साथ रखें। दरवाजे खुला न छोड़िए। लॉक करके रखें, जब तक भेड़िया न पकड़ा जाए, लाठी आदि लेकर झुंड में निकलें। वन मंत्री के साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव आदि भी मौके पर मौजूद रहे।

तीन भेड़िए पकड़े जा चुके

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए 16 टीमें तैनात की गई हैं। यहां जिला स्तर के 12 अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं। भेड़िया पकड़े जाने तक अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह यहां कैंप करती रहेंगी। डीएफओ बाराबंकी आकाश बधावन व डीएफओ नवीन प्रकाश भी ‘ऑपरेशन भेड़िया’ को सकुशल पूरा करने में जुटे हैं। भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग सजग है। ड्रोन व थर्मल ड्रोन से मैप किया जा रहा है। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डेन से भेड़ियों को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है। इसके लिए दो डॉक्टर भी बहराइच में टीम के साथ जुटे हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here