आगरा: जन्माष्टमी पर कुट्टू का आटा खाने से 150 लोग बीमार, जिला अस्पताल में बेड फुल

आगरा। यूपी के आगरा जिले में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कुट्टू के आटे से बने फलाहार खाने से शहर और देहात में बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी, पूड़ी आदि खाने के 2-3 घंटे बाद लोगों की हालत बिगड़ी। उल्टी के साथ बेचैनी, घबराहट हुई और हाथ-पैर कांपने लगे। हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में 128 मरीज भर्ती किए गए। जिला अस्पताल में 22 मरीजों को भर्ती किया गया। जिला अस्पताल में एक ही परिवार के 3-4 सदस्य अलग-अलग वार्डों में भर्ती हैं। हालात ये हैं कि जिला अस्पताल में बेड फुल हो गए और एसएन में एक बेड पर दो मरीजों को लिटाकर इलाज करना पड़ा।

71 मरीज अभी भी भर्ती

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को फूड पॉयजनिंग के कुल 128 मरीज भर्ती किए गए। इनमें से 57 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। 71 मरीज अभी भी भर्ती हैं। एसएन अस्पताल में मंगवार सुबह से ही कुट्टू के आटे से बनी चीजें खाने से फूड पॉयजनिंग के मरीजों का आना शुरू हो गया। दोपहर में एक के बाद एक मरीजों के आगमन से अस्पताल के बेड कम पड़ गए। एक बेड पर दो-दो मरीजों लिटाकर इलाज शुरू किया गया। बाद में प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने दो विशेष वार्ड शुरू करवाकर मरीज शिफ्ट करवाए।

इसे भी पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Janhvi Kapoor ready to sizzle Manushi Chhillar is the new face of ‘Race 4’ Benefits of eating raw garlic Launch of Rasha from Azad ठंड में सर्दी -खांसी से बचाता है संतरा