आगरा में कानून की उड़ाई धज्जियां: किशोरी को घर के बाहर से उठाकर दरिंदों ने शराब पिलाकर किया दुष्कर्म

64
Hospital manager brutalized a nursing student in Kanpur, raped her by stuffing a cotton swab in her mouth, threatened to kill her
देर रात पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया।

आगरा। यूपी पुलिस की सख्त कार्यप्रणाली के बाद भी अपराधियों के हौंसले बुलंद है। घर के बाहर से शराब के नशे में तीन युवक किशोरी को उठा ले गए। उसे जबरन शराब पिलाई। फिर सामूहिक दुष्कर्म किया। हालत बिगड़ने पर उसे रास्ते में छोड़कर भाग गए। किशोरी किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजन को वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया और रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह घटना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र की है। किशोरी रविवार रात घर के पास ही दुकान से नमकीन लेने जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में उसे मोहल्ले का ही युवक अपने दो दोस्तों के साथ मिल गया। तीनों ने उसे जबरन ऑटो में डाल लिया। इसके बाद सुनसान जगह पर ले गए। जबरन शराब पिलाकर तीनों ने दुष्कर्म किया। आरोप लगाया कि दुष्कर्म के बाद आरोपी पीयूष बघेल, दिनेश जाटव और आलोक जाटव उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here