महाराजगंज। यूपी के महाराजगंज जिले से एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक युवक पुलिस भर्ती की परीक्षा देने गया और उसकी पत्नी ने अपने आशिक को मिलने बुला लिया। आधी रात को कमरे में आहट पाकर विवाहिता के ससुराल वाले जग गए और प्रेमी व उसके एक साथी को पकड़कर उनकी धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस ने युवक को श्यामदेउरवां थाना ले गई। शनिवार को दोनों पक्षों में घंटों बातचीत होती रही।
घर वालों ने पकड़ा
श्यामदेउरवां क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का लिखित परीक्षा देने गया था। मौका पाकर उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को बुला लिया। शुक्रवार की देर रात कोठीभार क्षेत्र निवासी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने अपने दो दोस्तों के साथ पहुंच गया। रात में कमरे में आहट होने पर परिजन जाग गए और प्रेमिका के साथ उसके प्रेमी को देख दंग रह गए।उन्होंने आरोपी और बाहर खड़े एक दोस्त को दबोच लिया, जबकि उसका एक दोस्त फरार हो गया। शोर सुनकर गांव के लोग जुट गए और युवक की जमकर पिटाई कर दी।
किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और युवक को श्यामदेउरवां थाना ले गए। शनिवार को दिन भर दोनों पक्षों में बातचीत होती रही।थाना प्रभारी श्यामदेउरवां राहुल शुक्ला ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिनके घर में युवक पकड़े गए हैं, उन्हें भी बुलाया गया है।
इसे भी पढ़ें…